कोपागंज में स्थित थाना के समीप तीन मीटर पर स्थित डाकखाना परिसर में हैंड पाइप व मोटर की चोरी



मऊ - कोपागंज  में स्थित थाना के समीप तीन मीटर पर स्थित डाकखाना परिसर में हैंड पाइप व मोटर की चोरी विगत रात 18फरवरी हुई जिसमें उसी थाना परिसर में स्थित है सटे परिसर में  सिपाही सोते हैं इस 3 मीटर की दूरी में चोरी यह दर्शाता है कि प्रशासन की कितनी लापरवाही है विगत कुछ महीनों पहले विनोद सोनकर थे उस समय बहुत सारी चोरी हुई जिसका पर्दाफास भी किया था जिसमें मुकदमा कर बड़ी संख्या में चोरों को पकड़कर जेल भेजा   उसपर मुकदमा कायम किया लेकिन अभी स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी कुछ समझ में नहीं आ रही है अब लग रहा है कि चोरों का आगाज हो गया है कोपागंज में लगातार चोरियां हो सकती हैं इसमें अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें यह प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है