एंकर- मऊ जिले मे कई कालेजो मे फार्मेसी कोर्स पढ़ने वाले अनुसूचित छात्रों का छात्रवृत्ति नहीं आने से छात्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर मे शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई | छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति का फॉर्म भरकर कालेज मे जमा कर दिया गया | लेकिन अभी तक छात्रवृत्ति नहीं आने से छात्र काफी परेशान दिखे और जब छात्र द्वारा स्कूल मे पता करने का प्रयास किया गया तो कालेज के लोंगो ने छात्रों को समाज कल्याण अधिकारी से इस बारे मे मिलने के लिए कह दिया गया |
जब छात्रों ने समाज कल्याण अधिकारी के यहाँ जाकर पूछा तो पता चला की अनुसूचित छात्रों का छात्रवृत्ति शासन स्तर से रोक लगा दी गई है | और जिन छात्रों की छात्रवृत्ति आ गई है वह भी शासन को वापस करनी होगी | जिसके बाद छात्र आग बबूला हो गए और कलेक्ट्रेट परिसर पहुचकर जमकर नारे बाजी की गई | साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को ज्ञापन देकर छात्रवृत्ति भेजवाने की अपील की गई |
बाईट - प्रकाश चन्द्र ( फार्मेसी छात्र )
