अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने महाप्रबंधक को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा


अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने महाप्रबंधक को सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन                                     
-------------------------------------------------------------
मऊ आनंद विहार ट्रेन को मऊ से  स्थानांतरित करने  के समाचार से व्यापारियों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल स्टेशन अधीक्षक मऊ दद्दन राम से मिला और रेल महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे को संबोधित एक सात सूत्रीय ज्ञापन दिया ।प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता ने कहा कि मऊ नगर से नई दिल्ली आने व जाने की इकलौती ट्रेंन आनंद विहार एक्सप्रेस कों मऊ जं से हटाकर अन्य स्थान से चलाने का कुचक्र किसी भी कीमत पर सफल नही होने देगे। व्यापारियों मे इस समाचार से तीव्र आक्रोश व्याप्त है।यदि रेल प्रशासन व्यापारियों की मांगो को नही सुनेगा तो व्यापारी समाज धरना प्रदर्शन व आंदोलन के माध्यम से आर पार की लड़ाइ लड़ेगा। उन्होंने कहा कि मरुधर एक्स प्रेस व कामायनी तथा बेगम पुरा एक्सप्रेस को मऊ से चलाया जाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से कन्हैया जायसवाल हबीबुल्लाह टाडवी  श्री राम जाय सवाल श्याम मद्धेशिया सुनील यादव सुभाष  कनौजिया राजेश गुप्ता   इफ्तेखार अलंकार   मनोज सिंह  आदि दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।