पीस कमेटी की बैठक कर जनपद में शांति/कानून बनाये रखने की की अपील।


      पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अनुराग आर्य के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत समस्त क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर पीस कमेटी की मीटिंग/संवाद स्थापित कर सम्भ्रान्त व्यक्तियों/मौलवियों व आम जन से शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा पुलिस का सहयोग करने तथा सुरक्षा का भरोसा तथा अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की गयी। आप किसी अफवाह पर विश्वास न करें न ही किसी अफवाह को फैलाने में सहायक की भूमिका निभायें, किसी भी मैसेज को फारवर्ड करते समय सावधानी जरुर बरतें तथा यह भी समझने की कोशिश करें कि क्या उसके कोई गम्भीर परिणाम हो सकते हैं। सोशल मीडिया/सर्विलांस/साइबर सेल तथा स्थानीय पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों एवं अन्य पर निरन्तर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। पूर्व में भी जनपद के अन्दर ऐसी घटनायें हुयी हैं जिसमें आम जनता के सहयोग से सूचनायें प्राप्त हुयी हैं जिसके आधार पर कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहायता मिली है। आम जनता से अनुरोध है कि किसी भी अफवाह पर कोई ध्यान ना दें तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। सूचना देने वाले की पहचान पूर्ण रुप से गुप्त रखी जायेगी। वर्तमान समय में जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सौहार्द पूर्णतः विद्यमान है। अतः भविष्य में भी इसी प्रकार कानून एवं शांति व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सौहार्द बनायें रखें।