एंकर :- न्यायालय के आदेश और प्रशासन की सख्ती के बावजूद उत्तर प्रदेश में हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला मेरठ जनपद का है। यहां कोई आम आदमी नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी की सरकार में राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री रहे मुकेश सिद्धार्थ एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करते दिखाई दिए हैं। इस दौरान दूल्हा भी घोड़ा-बग्गी पर सवार होकर हर्ष फायरिंग करता दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पूर्व मंत्री पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर रहे हैं तो दूल्हा बन्दूक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा है । पुलिस ने लालकुर्ती थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
मेरठ के लालकुर्ती थाना इलाके में स्थित एक शादी मण्डप मे हुए शादी समारोह में समाजवादी पार्टी की सरकार में एससी/एसटी आयोग के उपाध्यक्ष रहे मुकेश सिद्धार्थ का दूल्हे के साथ हर्ष फायरिंग करता एक वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में मुकेश सिद्धार्थ बग्गी पर चढ़कर दूल्हे और एक अन्य युवक के साथ फायरिंग करते नजर आ रहे है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में हलचल मच गई है। लालकुर्ती थाने में सिद्धार्थ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है । एसएसपी ने बताया कि उनके लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है । पूर्व मंत्री का वीडियों एक बारात में दुल्हे के साथ दनादन गोलियां दागते हुए हुआ है। इन्होंने दुल्हे के साथ खूब गोलियां चलाई। साथ ही देखा गया कि वे दुल्हे से भी गोलियां चलवा रहे थे। इस दौरान इनके हर्ष फायरिंग करते हुए किसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल दिया। वीडियो पडते ही देखते ही देखते सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा।
बाइट :----- अजय साहनी ( एसएसपी मेरठ )
