मऊ,
भारत सरकार कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार दिनांक 8 फरवरी 2020 से 24 फरवरी 2020 तक पूरे देश स्तर पर मिशन मोड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत आच्छादित किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी के अवलोकन में मऊ जनपद में भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लाभान्वित किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान कर उन्हें संतृप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अभियान के तहत किसान जिनका अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना है। वह अपने निकटवर्ती बैंक शाखाओं से संपर्क कर तथा अपने खसरा खतौनी प्रदान कर नया किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त। कर सकते हैं। वैसे किसान जिन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड पहले ही बनवाया था लेकिन किसी कारणवश उनका क्रेडिट कार्ड निष्क्रिय हो चुका है। वे अपने संबंधित शाखाओं से संपर्क कर उसे सक्रिय करा सकते हैं तथा साथ ही साथ वे अपने वर्तमान ऋण सीमा में वृद्धि भी करा सकते हैं। इसके अंतर्गत वैसे किसान जिन्होंने अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा रखा है। लेकिन वह कृषि के अलावा पशुपालन तथा मत्स्य पालन के लिए भी ऋण लेना चाहते हैं। वैसे किसान अपनी बैंक की शाखाओं से संपर्क कर इन गतिविधियों के लिए अतिरिक्त ऋण सीमा किसान क्रेडिट कार्ड के तहत स्वीकृत करा सकते हैं। इस पूरे मिशन की विशेषता यह है कि 1.60 लाख की ऋण सीमा तक किसानों से बैंक द्वारा कोई भी बंधन नहीं लिया जाएगा तथा 03.00 लाख तक सीमा तक बैंकों द्वारा किसी भी प्रकार की अतिरिक्त प्रभार नहीं ली जाएगी। इस पूरे विशेष अभियान के तहत कृषि विभाग/ पंचायत स्तर पर भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। तथा सभी पात्र किसानों को खसरा तथा खतौनी नि:शुल्क उपलब्ध करने की व्यवस्था रखी गई है। साथ ही इस पूरे प्रक्रिया के लिए बहुत ही सामान्य आवेदन पत्र तैयार किया गया है। जो कि सभी बैंक शाखाओं में आसानी से उपलब्ध है। उपरोक्त के अवलोकन में जिले के सभी। तथा जिले कार्यरत सभी बैंकों के ग्राहक सेवा प्रदाताओं को भी निर्देशित किया जा चुका है कि वह किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जागरूक करें तथा बिना किसी गतिरोध के उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराएं।