आज सन्तमणि रविवार जयंती के अवसर पर बसौनपुर अककठवा पाण्डेयपुरा सरयां गांव से सन्त रविदासजी जी विशाल झांकी हजारो पुरुषों महिलाओं के साथ निकली गयी इसके बाद अम्बेडकर चौक पर डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया गया इस अवसर पर बसपा नेता विवेक राय ने कहा हमे एकजुट होकर संविधान को बचाने की जरूरत है समाज मे व्याप्त भरस्टाचार को खत्म करना ही सन्त रविदासजी को सच्ची श्रदांजलि है। इस अवसर पर बसपा नेता उमेश क्षेत्र पंचायत सदस्य अरुण जुमार जितेंद्र भारती संजय भारती मण्डल कोआर्डिनेटर पूर्व जिलापंचायत सदस्य रामप्रसाद चौधरी आदि लोग रहे। बाद में सभी झांकी रविदास मंदिर अमिला में श्रधंजलि स सभा मे बदल गयी जनसँख्या देखकर पुलिस परेशान थी लेकिन शांतिपूर्वक चौकी प्रभारी धर्मराज यादव ने चाक चौबंद बनाये रखे।
बसौनपुर अककठवा पाण्डेयपुरा सरयां गांव से सन्त रविदासजी जी विशाल झांकी
आज सन्तमणि रविवार जयंती के अवसर पर बसौनपुर अककठवा पाण्डेयपुरा सरयां गांव से सन्त रविदासजी जी विशाल झांकी हजारो पुरुषों महिलाओं के साथ निकली गयी इसके बाद अम्बेडकर चौक पर डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया गया इस अवसर पर बसपा नेता विवेक राय ने कहा हमे एकजुट होकर संविधान को बचाने की जरूरत है समाज मे व्याप्त भरस्टाचार को खत्म करना ही सन्त रविदासजी को सच्ची श्रदांजलि है। इस अवसर पर बसपा नेता उमेश क्षेत्र पंचायत सदस्य अरुण जुमार जितेंद्र भारती संजय भारती मण्डल कोआर्डिनेटर पूर्व जिलापंचायत सदस्य रामप्रसाद चौधरी आदि लोग रहे। बाद में सभी झांकी रविदास मंदिर अमिला में श्रधंजलि स सभा मे बदल गयी जनसँख्या देखकर पुलिस परेशान थी लेकिन शांतिपूर्वक चौकी प्रभारी धर्मराज यादव ने चाक चौबंद बनाये रखे।