बलिया मऊ मार्ग पर कार की चपेट में आने से मासूम बच्चे की मौत।


सरायलखंन्सी थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव के सामने बलिया मऊ मार्ग पर कार की चपेट में आने से मासूम बच्चे की मौत।
पुराघाट  । (मऊ )
     सरायलखंसी थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव के सामने मंगलवार की शाम लगभग 4 बजें 10 वर्षीय शिवम पुत्र सत्य प्रकाश की बलिया के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार के चपेट में आने मौत हो गयी।मौत की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने चक्का जाम करने लगे।तभी एसओ, सरायलखंसी,एसओ हलधरपुर ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजवाया। पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार सिंह को किसी इसकी सूचना दिया तो कार स्टेडियम के पास पकड़ लिया गया।उधर परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।