बहन की शादी के लिए अली बिल्डिंग में खरीदारी करने आए युवक की मोटरसाइकिल चोरी



मऊ। जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के सबसे पॉस इलाके सहादतपुरा में स्थित अली बिल्डिंग के अंदर से खड़ी मोटरसाइकिल उच्चको ने गायब कर दिया।
 गौरतलब हो कि सरायलखंसी थाना अंतर्गत सलाहाबाद गांव निवासी विनीत जायसवाल के बहन की शादी आगामी 26 फरवरी को है। बहन की शादी की तैयारी के लिए कुछ खरीदारी करने वह अपनी बहन के साथ अली बिल्डिंग आया हुआ था। विनीत ने अपनी मोटरसाइकिल वाली बिल्डिंग में अंदर खड़ी किया था। खरीदारी कर जब वह वापस लौटा उतने देर में मोटरसाइकिल अपने स्थान से गायब थी। आसपास के दुकानदारों के यहां सीसी कैमरा खंगालने पर लाल स्वेटर पहने एक युवक हेलमेट लगाए हुए उक्त मोटरसाइकिल को ले जाते दिखा। जिस पर कुछ ही दूर आगे जाने पर दो युवक और सवार हो गए। पीड़ित ने इस घटना के बाबत तहरीर शहर कोतवाली में दे दिया है।