दारोगा पर दुष्कर्म का आरोप, एसपी ने किया सस्पेन्ड


       उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के पुलिस महकमे में हडकम्पं मचा हुआ है । दरअसल शहर कोतवाली के पुलिस चौकी हठ्ठीमदारी पर तैनात दारोगा उमराव खान को दुष्कर्म के मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सस्पेन्ड कर दिया है । चौकी इन्चार्ज के पद पर तैनात दारोगा को सस्पेन्ड करने की संस्तुित एसएसपी वाराणसी ने मऊ अधीक्षक से किया जिसकी रिपोर्ट मिलते ही एसपी ने दारोगा को सस्पेन्ड कर दिया ।

वता दे कि दारोगा उमराव खान को सस्पेन्ड करने का पूरा मामला सन 2016 का है । मामला तीन वर्ष पुराना है दर्ज एफआईआर के मुताबिक पीडिता का आरोप है कि उसको नशीला पदार्थ खिलाकर दारोगा और उसके दो साथियो ने मिलकर पहले मेरे साथ दुष्कर्म किया फिर उसके बाद उन लोगो ने मेरा वीडियो बनाकर मुझे धमकी दिया । अगर तुमने कही कुछ कहा तो तुम्हारा वीडियो शोसल मीडिया और इन्टरनेट पर वायरल कर देने । दारोगा उमराव खान और उनके दो साथी मैनुनुद्दीन व मो इब्राहिम है जिन्होने मेरे साथ दुष्कर्म करने का काम किया है ।
बता दे कि दारोगा उमराव खान  2016 में वाराणसी जिले के भेलूपुर थाने के बजरडीहा पुलिस पर तैनात थे। पुलिस चौकी पर तैनाती के दौरान दारोगा पर आरोप है कि उसने अपने दो साथियो के मिलकर एक महिला से  सामुहिक दुराचार किया था और दुराचार का वीडियो बनाकर उसको शोसल मीडिया और इन्टरनेट पर वायरल कर दिया है ।

जिसकी शिकायत पीडिता ने वाराणसी एसएसपी से किया तो एसएसपी ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज करा मामले की जाँच करने का आदेश दिया । हालाकि उक्त दारोगा उमराव खान मऊ जिले के शहर कोतवाली के हठ्ठीमदारी पुलिस चौकी पर तैनात है । मामले में वाराणसी जिले के एसएसपी की रिपोर्ट पर मऊ पुलिस अधीक्षक ने दारोगा को तत्काल सस्पेन्ड कर दिया है ।
दारोगा के सस्पेन्ड करने के मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या ने बताया कि जिले के शहर कोतवाली के हठ्ठीमदारी पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा उमराव खान को सस्पेन्ड कर दिया गया है । मामला 2016 का है जिसमें दारोगा के उपर 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया है । जिसमें वाराणसी एसएसपी के रिपोर्ट मुझे मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए दारोगा को सस्पेन्ड किया गया है मामले की जाँच चल रही है ।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले कई दिनो से दारोगा छुट्टी पर गये हुए है ।
हालाकि महिला के दुराचार करने के आरोप में आरोपी बनाये गये दारोगा उमराव खान से उनका पक्ष जानने के लिए पुछा तो उन्होने मीडिया में कोई बयान नही दिया लेकिन महिला के द्व्रारा लगाये गये आरोपो के बाबात कहा कि इस प्रकरण में उन्हे कोई जानकारी नही है । किस महिला ने आरोप लगाया है उसका क्या मकसद है मुझे कुछ भी पता नही है । हालाकि दारोगा ने कहा कि वह इलाहाबाद जनपद के रहने वाले है और वाराणसी में उनकी तैनाती छ वर्षो तक रही है । लेकिन उन्हे इस तरह के प्रकरण के बारे मे कोई जनाकारी नही है।