किसानो को नहीं मिल रहा है न्याय, कांग्रेस ने सांसद प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन



 मऊ- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश के किसानों की समस्याओं को लेकर किसान- जनजागरण अभियान के तहत आज घोसी लोकसभा सांसद जी के कार्यालय पर सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय जी को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री इंतेखाब आलम जी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों की सबसे बड़ी समस्या छुट्टा जानवरों द्वारा फसलों की बर्बादी है पिछले 3-4 वर्षो में कृषि लागत कई गुना बड़ी है 3 सालो से गन्ने के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई ,न ही समय से भुगतान हो रहा है ,गन्ना किसान बेहद परेशान है ऐसा ही हाल अन्य किसानों का है ।लागत और फसलों के दाम में भारी अंतर के चलते किसान आत्महत्या को मजबूर है सरकार कर्जमाफी के वादे को अमल नही कर रही है ओला बारिश या अन्य आपदाओं के चलते किसानों की फसलें तबाह हो जाती है लेकिन फसल बीमा के नाम पर बहुत ही कम किसानों को लाभ मिल पा रहा है ,जबकि बीमा कम्पनियां मालामाल होती जा रही है ।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अमरेश चन्द्र पांडेय जी,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य - घनश्याम सहाय जी व रामअवध यादव जी,उमाशंकर सिंह,रविन्द्र नाथ त्रिपाठी, बनवारी राम,नेसार अहमद, अकरम प्रेमियर, रमेश पांडेय,अनिल कुमार राय,संजय सिंह,राजमंगल यादव,अनिल जायसवाल,वीरेंद्र कुशवाहा, सम्पत मौर्या,वीरेंद्र चौहान, विनय गौतम,रमा शंकर चौहान, शशिकांत राय, बालजीत चौहान, अबूबकर अंसारी,पप्पू खान,त्रिभुवन भारती,रवि खण्डेलवाल, अबुल फ़ैज़,रफी अतहर,मुकेश राजभर ,सर्वेश सिंह,प्रदीप कुमार,आदि रहे ।