मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला गरीब मरीजों के लिए संजीवनी...डा0 अरविन्द श्रीवास्तव

Hindi Net News, Mau News, Mau Khabar

Mau News by Hindi Net News

 आज लगातार चौथे सप्ताह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेचुई सरसेना मऊ में सैकड़ो गरीब मरोजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएँ दी गयी। इस अवसर पर राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द श्रीवास्तव ने लोगों को साफ- सफाई के महत्व व किशोराव्स्था में सरीर में आने वाले परिवर्तनों सहित नियमित टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। डा0 श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला सुदूर गरीब ग्रामीण मरोजों के लिए किसी वरदान से कम नही है । ये कहूँ कि यह मेला स्वास्थ्य के क्षेत्र में संजीवनी है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने स्वास्थ्य सेवा में यह नया प्रयोग किया है जो बंचित ग्रामीण रोगियों के लिए एक ही छत के निचे सभी पद्धतियों के विशेषज्ञ एक साथ अपनी सेवाएँ दे रहे है। जिसका जैसा मर्ज हो और वो जिस विधा से ठीक हो सकता हो उसे उसी के विशेसज्ञ से इलाज मिले वो भी उसके घर के पास मिले । साथ ही जरूरतमंदो को आयुशमान कार्ड भी बनाये जा रहे है। गर्भवती महिलाओं के लिए  भी विशेष व्यव्स्था है । इलाज के साथ - साथ जांच की व्यव्स्था भी की गयी है। आज लगभग 150 मरीजों का उपचार किया गया इस अवसर पर डा0 प्रवीन डा0 भारती सहित ए एन एम आशा बहनों का सराहनीय योगदान रहा।