मऊ रोटी बैंक बैंक ने जो सपना देखा है कि कोई भी व्यक्ति अपना हो और भूखा ना सोए इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उसका सपना अवश्य ही मूर्त रूप लेगा मऊ रोटी बैंक ने जो सामाजिक और धार्मिक यज्ञ प्रारंभ किया है यह सचमुच ही प्रशंसनीय है। रोटी बैंक में किया गया सेवा से इह लोक और परलोक दोनों सुधर जाता है ।उक्त विचार हैं नगर पंचायत मधुबन के चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया के। वे नगर के फातिमा तिराहा स्थित एक मैरिज हाल में मऊ रोटी बैंक द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उक्त विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा की मऊ रोटी बैंक के उद्देश्य सामाजिक सेवाओं में सर्वोपरि स्थान रखता है इस अवसर पर रोटी बैंक के एमडी अमरनाथ मद्धेशिया तथा अध्यक्ष अभिषेक मद्धेशिया ने सभी आगंतुकों का स्वागत अभिनंदन बैच लगाकर तथा माला पहनाकर किया। मंच का संचालन करते हुए मऊ रोटी बैंक के संरक्षक डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता ने कहा कि संस्था के सभी युवाओं और सदस्यों के सहयोग तथा समरसता का परिणाम है कि आज 1 वर्ष पूरे होने के पश्चात यह मऊ रोटी बैंक अपने युवावस्था में पहुंच चुका है ।
उसकी सेवाएं चाहे वह जल बैंक हो चाहे रक्त बैंक हो अथवा रोटी का बैंक हो अविस्मरणीय तथा अनूठी है। इस अवसर पर कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि अजय कुमार अजय कुमार गुप्ता चेयरमैन अमिला तथा हनुमत कृपा सेवा समिति के चंद्रशेखर अग्रवाल कमलेश जी महाराज हबीबुल्ला टांडवी मौलाना तहरीर अहमद चतुर्वेदी प्रवीण पांडे आनंद कुमार गुप्ता समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। शिवम मद्धेशिया द्वारा आयोजित एकांकी नाटक बेटियों को शिक्षा बहुत ही सराहनीय रहा। एक वीडियो के द्वारा रोटी बैंक के उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया जिस का संचालन मीडिया प्रभारी आदेश श्रीवास्तव ने किया ।कार्यक्रम को चाइल्ड मजिस्ट्रेट विनीता पांडे व डॉ निवेदिता मद्धेशिया ने भी विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बीस यूनिट रक्त प्राप्त हुआ ।इस अवसर पर नूपुर अग्रवाल मीना अग्रवाल रितु अग्रवाल जय कृष्ण उपाध्याय केसरी नंदन गामा यादव धनेश शर्मा संजय कुमार गुप्ता सत्यजीत राय रवि बरनवाल अनिल शर्मा राजेश श्रीवास्तव गौरव मद्धेशिया समेत उमंग सेवा समिति के सभी सदस्य व मऊ रोटी बैंक की सदस्य उपस्थित रहे।