एक जनपद एक उत्पाद।
-------------------------------------
‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जिला स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुयी, जिसमें ओ0डी0ओ0पी0 वित्त पोषण हेतु सहायता योजना, ओ0डी0ओ0पी0 प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना, ओ0डी0ओ0पी0 विपणन प्रोत्साहन योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना अन्तर्गत सामान्य सुविधा केन्द्र प्रोत्साहन योजना की विस्तृत समीक्षा की गयी, वित्त पोषण योजना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा एल0डी0एम0 को केश-टू-केश समीक्षा करने के निर्देश दिये गये। सामान्य सुविधा केन्द्र की स्थापना के सम्बन्ध में सम्बन्धित संस्था ए.डी.बी. को जिले स्तर पर कार्यशाला कराने हेतु आमन्त्रित किया जाय। अमेजन का रजिस्ट्रेशन के कैम्प दिनांक 29 एवं 30 को कराये जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, तैय्यब पालकी, आशुतोष राय एवं अन्य उद्यमी व शिल्पी तथा सहायक आयुक्त उद्योग, सगीर अहमद उपस्थित रहें।

