*लापरवाही से आज फिर एक दुर्घटना होगई।*
एक अंग्रेजी मध्यम स्कूल से कुछ बच्चे स्कूल की गाड़ी से पिकनिक पर गए हुए थे। स्कूल का एक पुराना छात्र 2 छात्रों को अपनी बाइक पर लेकर जारहा था कि अदरी मोड़ से पहले बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक ब्रेकर से टकरागयी, जिसमे तीनो बच्चे बुरी तरह घायल होगये।
घायलों मेंअबुसरमद पुत्र अल्ताफ निवासी पहाड़पुरा, अरमान पुत्र रियासत फारान मुहल्लाह हथिमदारी, अमीर हमजा पुत्र इम्तेयाज़ निवासी इमामगंज का सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया और सिटी स्कैन भी हुआ। सर के अंदर कोई खतरनाक चोट होने से डॉक्टरों ने इनकार किया मगर ऊपर से देखने मे तीनों के सर पर बुरी तरह चोट के निशान देखने को मिले जिससे घायलों को अनगिनित टांके लगाने पड़े। अरमान को वाराणसी भेजा गया और सरमद और हमजा का इलाज मऊ में ही चल रहा है।
अगर ये बच्चे हैलमेट लगाए होते तो इतनी चोट नही लगती। सवाल ये है कि इतने छोटे बच्चों को घर वाले बाइक क्यों देते है, अगर देते भी है तो हिलमेट क्यों नही लगवाते और बच्चों को मना क्यों नही करते के 3 सवारी न चलाएं और गाड़ी को नियंत्रण में चलाएं। घर वाले ध्यान नही देंगे तो ऐसी घतनाएँ होती रहेंगी।
घटना की सूचना सबसे पहले स्कॉलर पब्लिक स्कूल प्रबंधक ओवैस तरफदार ने दी, सूचना मिलते ही पूर्व चेयरमैन अरशद जमाल, बबलू सुंदर, पप्पू फारान, ओवैस तरफदार और घायलों के ओरिजन सरकारी अस्पताल पहुचे और घायलों का उपचार कराया।
*अरशद जमाल पूर्व चेयरमैन मऊ*