*प्रकाशनार्थ*
मऊ। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज दिनांक 14-12-2019 को एक आपातकालीन बैठक निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री धर्मप्रकाश यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में पूर्व सपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अरसद जमाल के विरुद्ध शहर कोतवाली में आईटी एक्ट के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज करने और फ्लैट रेट पासबुक पर बुनकरों को बिजली न मिलने की समस्या को लेकर एक स्वर से आक्रोश प्रकट करते हुए इसे भाजपा सरकार की साजिश करार दिया गया।
इस दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अगर शासन प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और मुकदमा वापस करने के साथ ही बुनकरों की समस्या को हल नहीं किया गया तो पार्टी एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी।
बुनकरों के संबंध में सोमवार को एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी मऊ से मिलकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौपेंगा और पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूर्व चेयरमैन अरशद जमाल पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की बात की जाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश में बुनकरों की माली हालत बेहद खस्ताहाल है। इसी को देखते हुए समाजवादी पार्टी की पूर्व की 2006 की सरकार ने उनके कारोबार को जिंदा रखने के लिए फ्लैट रेट पर सस्ती बिजली देने का निर्णय लिया था। इसके तहत पूरे प्रदेश में सभी वर्ग के लाखों परिवार लाभान्वित हो रहे थे, परंतु प्रदेश की भाजपा सरकार ने कुंठित मानसिकता से यह सुविधा समाप्त कर दी।
पूर्व चेयरमैन अरशद जमाल ने बुनकरों के प्रकरण में विस्तार से सभी बिन्दुओ पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर फ्लैट रेट की योजना समाप्त हुई तो बुनकर पूरी तरह से भुखमरी का शिकार हो जाएगा, साथ ही बिजली विभाग का उत्पीड़न तो बढेगा ही यह कारोबार पूरी तरह खत्म हो सकता है। जिससे लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अल्ताफ अंसारी ने बुनकरों के मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि अगर फ्लैट रेट की बिजली ब्यवस्था बहाल नहीं की गई तो पूरे प्रदेश के बुनकर लामबंद होंगे और भाजपा की उत्पीड़नकारी नीति के विरुद्ध सड़कों पर उतरेंगे।
जिला महासचिव कुद्दुस अंसारी ने जिला प्रशासन से मांग किया कि आजाद भारत में सबको देश हित में अपनी बात रखने का अधिकार है, अरशद जमाल के विरुद्ध दर्ज मुकदमा जानबूझ कर आवाज दबाने की साजिश है। जिला प्रशासन यथाशिघ्र दर्ज मुकदमा वापस ले।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव साधू, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवप्रताप यादव मुन्ना, नगर आध्यक्ष जहीर सेराज, संजय चौधरी, गुड्डू यादव, नन्हकू राजभर आदि ने बैठक को संबोधित किया।
इस अवसर पर वरिष्ट सपा नेता रामधनी यादव, वीरेंद्र यादव लोहिया, डॉ ओमप्रकाश यादव, वीरेंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे।
*कुद्दूस अंसारी, ज़िला महासचिव सपा मऊ*