व्यापारियों के हितों के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा। व्यापारी समाज की मान व सम्मान सम्मान ही मेरा सम्मान है ।आप सभी के आशीर्वाद और दुआओ का परिणाम है कि हम इस स्थान पर पहुंचे ---विजय राजभर ।
मऊ ---- आज रघुनाथपुरा स्थित मुख्तार टंडवी मंजिल के सभागार में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल नगर में शांति के साथ साथ पूरे जनपद में शांति समरसता तथा सद्भावना का संगम का संदेश देता है। समारोह का संचालन करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता गुप्ता ने कहा की यह सम्मान केवल माननीय विजय राजभर जी का ही नहीं बल्कि समूचे में जनपद का सम्मान है ।
श्री राजभर ने ने उत्तर प्रदेश के के मानचित्र पर मऊ जनपद से नाम को रोशन किया इससे समूचा व्यापारी समाज गौरवान्वित हुआ है है ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया समारोह को मुख्य रूप से बहर उल उलूम मदरसा के उस्ताद मौलाना तहरीर अहमद व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष हबीबुल्लाह टांडवी तथा महामंत्री कन्हैया लाल जायसवाल जायसवाल मीडिया प्रभारीआनंद कुमार गुप्ता तथा राम कथा वाचक कमलेश जी महाराज नीरज अग्निवेश।समित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया इस अवसर पर सबसे छोटी उम्र का व्यापारी मोहम्मद हबीब ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया।
समारोह को मुख्य रूप से श्याम मद्धेशिया दिलीप मद्धेशिया मद्धेशिया दिलीप मद्धेशिया दिलीप मद्धेशिया हेमराज गामा यादव अजहर कमाल फैजी पारसनाथ मौर्य अनिल कुमार शर्मा फैयाज अहमद हरिशंकर गुप्ता बबलू पनीर मिकी बरनवाल धीरज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Hindi net news, mau news, mau khabar, vijay rajbhar, ghosi vidhayak, mukhtar tandavi, ghosi news, www.hindinetnews.in
मऊ ---- आज रघुनाथपुरा स्थित मुख्तार टंडवी मंजिल के सभागार में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल नगर में शांति के साथ साथ पूरे जनपद में शांति समरसता तथा सद्भावना का संगम का संदेश देता है। समारोह का संचालन करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता गुप्ता ने कहा की यह सम्मान केवल माननीय विजय राजभर जी का ही नहीं बल्कि समूचे में जनपद का सम्मान है ।
श्री राजभर ने ने उत्तर प्रदेश के के मानचित्र पर मऊ जनपद से नाम को रोशन किया इससे समूचा व्यापारी समाज गौरवान्वित हुआ है है ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया समारोह को मुख्य रूप से बहर उल उलूम मदरसा के उस्ताद मौलाना तहरीर अहमद व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष हबीबुल्लाह टांडवी तथा महामंत्री कन्हैया लाल जायसवाल जायसवाल मीडिया प्रभारीआनंद कुमार गुप्ता तथा राम कथा वाचक कमलेश जी महाराज नीरज अग्निवेश।समित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया इस अवसर पर सबसे छोटी उम्र का व्यापारी मोहम्मद हबीब ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया।
समारोह को मुख्य रूप से श्याम मद्धेशिया दिलीप मद्धेशिया मद्धेशिया दिलीप मद्धेशिया दिलीप मद्धेशिया हेमराज गामा यादव अजहर कमाल फैजी पारसनाथ मौर्य अनिल कुमार शर्मा फैयाज अहमद हरिशंकर गुप्ता बबलू पनीर मिकी बरनवाल धीरज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Hindi net news, mau news, mau khabar, vijay rajbhar, ghosi vidhayak, mukhtar tandavi, ghosi news, www.hindinetnews.in