


एंकर - नौ दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्र के नौवें दिन शहर में रखे गए दुर्गा माँ की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा । लोगों ने दुर्गा माँ के दर्शन करने के साथ मा दुर्गा के जयकारे लगाए जिससे पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया । श्रद्धालुओ ने नौ दिन के बाद आज नवमी के दिन घरों से बाहर निकलकर शहर में रहे पंडालों में मां के दर्शन कर पूजन अर्चन किया ।
वही श्रद्धालुओ का कहना था कि आज नवमी के दिन माँ दुर्गा से सुख समृद्धि के साथ अपने परिवार की सलामती के साथ उन्नति की कामना की । और साथ ही अपने समाज में रहने वाले सभी की उन्नति के साथ सुख शांति मिले इनकी कामना की। वहीं हिंदी भवन में रखे मां दुर्गा के दर्शन करने आई सोम्या श्रीवास्तव का कहना था कि हमने मां के दर्शन करने के साथ यह बने पंडाल जो कि पुलवामा हमले और सर्जिकल स्ट्राइक को चित्रित किया गया है उसे देखा जो कि वास्तविक रूप में जो पुलवामा हमले और सर्जिकल स्ट्राइक की घटना को प्रदर्शित किया गया है । काफी मनमोहक पंडाल बनाने की कोशिश की गई है ।
Whatsapp Group