रसूलपुर कस्बा में स्थापित दूर्गा पूजा समिति स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सिल्वर जुबली कार्यक्रम - Durgapooja In Rasulpur, Dohrighat by Hindi Net News


स्लग - मऊ दोहरीघाट विकास खण्ड क्षेत्र के रसूलपुर न्याय पंचायत अन्तर्गत शिव पंच मन्दिर के प्रांगण में स्थापित मा दूर्गा के दर्शन करने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु उमड़ पड़े । श्रद्धालुओं ने माँ अम्बे के चरणों में शिश झुका कर आशिर्वाद प्राप्त किया। नवरात्रि के नवमी के दिन महिलाओं ने पूजा अर्चना कर अपनी मन्नत पूरी होने की कामना की ।

     वही दूर्गा पूजा समिति के आयोजक राजकुमार सिंह ने बताया कि रसूलपुर कस्बा में स्थापित दूर्गा पूजा समिति स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने  पर सिल्वर जुबली कार्यक्रम मना रहा है। इस अवसर पर रसूलपुर दूर्गा समिति के द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम एवं राशलीला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को देखने के लिए दूर दराज के गाँवों से महिलाओं पुरुषों सहित श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्रित हो रही है। माँ अम्बे का दर्शन करने के लिए भक्तों का ताता लगा हुआ है।

बाईट - राजकुमार सिंह ( आयोजक दुर्गा पूजा समिति रसूलपुर मऊ )
Whatsapp Group