भारतीय शिक्षा बोर्ड से संबद्ध मऊ जनपद के प्रथम विद्यालय आज़ाद हिंद इंटर कॉलेज का भव्य शुभारंभ उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर बोर्ड के चेयरमैन डॉ. एन. पी. सिंह एवं नगरपालिका चेयरमैन श्री अरशद जमाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर विद्यालय का उद्घाटन किया।
शुभारंभ समारोह के दौरान विद्यालय के छात्रों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने उपस्थित जनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. एन. पी. सिंह ने कहा कि भारतीय शिक्षा बोर्ड आधुनिक शिक्षा में भारतीय ज्ञान परंपरा का समावेश करता है। इसका उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना नहीं, बल्कि भारतीय मानस का निर्माण करना है। यह बोर्ड न केवल CBSE के समकक्ष है, बल्कि उससे आगे बढ़कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह बोर्ड केवल नौकरीपेशा युवाओं को नहीं, बल्कि नेतृत्व क्षमता से युक्त नागरिकों को तैयार करेगा। आज हमारे देश के लोग अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में CEO की भूमिका में हैं, परंतु चेयरमैन बनने की दिशा में अभी भी प्रयास की आवश्यकता है। भारतीय शिक्षा बोर्ड इसी लक्ष्य की ओर अग्रसर है।
नगरपालिका चेयरमैन श्री अरशद जमाल ने इस पहल को समय की आवश्यकता बताया और कहा कि आज हमें ऐसी शिक्षा की जरूरत है जो बच्चों के भीतर भारतीयता का बोध कराए। उन्होंने विद्यालय के शुभारंभ पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कल्कि सेना भारत के प्रमुख श्री पुष्कल द्विवेदी ने भारतीय शिक्षा बोर्ड को "नए भारत का भविष्य" बताया और इसे भारतीय संस्कृति आधारित शिक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम कहा।
CBSE बोर्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री श्याम पचौरी के साथ-साथ एसोसिएशन के अन्य सदस्य श्री राकेश गर्ग, विजय बहादुर पाल, बी. डी. सिंह और आर. के. यादव भी उपस्थित रहे। सभी ने भारतीय शिक्षा बोर्ड की महत्ता पर प्रकाश डाला और इसे शिक्षा प्रणाली में आवश्यक सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री जितेंद्र राखोलिया और उद्योग भारती के अध्यक्ष श्री आज़ाद यादव ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विद्यालय की इस पहल की सराहना की।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री रामाश्रय मौर्या ने विद्यालय को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बोर्ड लंबे समय से अपेक्षित था, जिसे अब भारत सरकार द्वारा लागू किया गया है। यह कदम आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा।
विद्यालय के निदेशक श्री मुरलीधर ने बताया कि आज़ाद हिंद इंटर कॉलेज को भारतीय शिक्षा बोर्ड से जोड़ने का निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि यह बोर्ड विद्यार्थियों के भीतर भारतीय संस्कृति, नेतृत्व क्षमता और जीवन मूल्यों का समग्र विकास करता है।
वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ. एस. सी. तिवारी ने भी भारतीय शिक्षा बोर्ड को वर्तमान शिक्षा व्यवस्था की महत्ती आवश्यकता बताया।
समारोह के अंत में वाराणसी-आजमगढ़ मंडल के समन्वयक श्री बृजमोहन ने सभी विशिष्ट अतिथियों, आगंतुकों और आमंत्रित जनों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रवीण श्रीवास्तव, राजन वैदिक, वायुनंदन मिश्रा, राजा आनन्द ज्योति सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा, नीलम सर्राफ, पूजा राय, मीना अग्रवाल, कृष्णा खंडेलवाल, कंचन तिवारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।