हनुमान जी महाराज के अवतरण दिवस पर हनुमान भक्तों का रहेंगा बोलबाला

अष्ट सिद्धि और नौ निधियों के देने वाले वीरों में वीर महावीर श्री हनुमान जी महाराज के अवतरण दिवस 12अप्रैल शनिवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में श्री सुंदर काण्ड पाठ परिवार द्वारा श्री हनुमत कृपा सेवा समिति के तत्वावधान में रंगारंग श्री सुंदर काण्ड पाठ के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगा।  प्रातः  6बजे से 
1_हनुमान घाट स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में सुंदर काण्ड पाठ भजन कीर्तन तथा प्रसाद वितरण 
२_श्री हनुमान गढ़ी मंदिर बालनिकेतन रेलवे क्रॉसिंग के निर्माणाधीन नवनिर्मित सत्संग भवन के श्री राम दरबार  में श्री सुंदर काण्ड का संगीतमय पाठ भजन कीर्तन प्रसाद वितरण 
३_श्री दक्षिणेश्वर मंदिर मुंशीपुरा और कोतवाली में सुंदर काण्ड पाठ भजन कीर्तन 
४ बेलवाघाट पवन धाम  काली चौरा आदि मंदिरों पर धार्मिक अनुष्ठान 
५शाम ६ बजे से आजमगढ़ तिराहा पर श्री केडिया जी के मंदिर पर श्री सुंदर काण्ड पाठ और देर रात्रि तक भजनों का कार्यक्रम व प्रसाद वितरण 
6संगत घाट पर श्री राघवेन्द्र सिंह के सौजन्य से श्री सुंदर काण्ड पाठ आयोजित किया जाएगा।
नोट 
प्रातः कालीन कार्यक्रम सभी मंदिरों पर एक ही समय पर आयोजित किए जाएंगे इस लिए सभी सम्मानित सदस्यों से विनम्र निवेदन है कि अपनी सुविधा के अनुसार समय देखकर इस महोत्सव में अपनी उपस्थिति  दर्ज करायें