ऑल इंडिया T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए वेदांत क्रिकेट क्लब मऊ (एम.एस.स्पोर्ट्स यू. पी.) की टीम ओड़िशा के लिए होंगी रवाना

 मऊ - ओड़िशा के भद्रक जिले मे होने वाले ऑल इंडिया T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट मे वेदांत क्रिकेट क्लब मऊ (एम एस स्पोर्ट्स यू. पी. )सिरकत करने के लिए कल पंडित दिन दयाल रेलवे स्टेशन स्टेशन से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से ओड़िशा के लिए रवाना होंगी जिसका पहला मैच 12/03/2025 दिन - बुधवार को छत्तीसगढ़ फारेस्ट की टीम से होगा कप्तान सुन्दरम दुबे ने बताया कि मेराज खान के द्वारा इस ऑल इंडिया टूर्नामेंट मे मऊ को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है और पूरी टीम का प्रयास रहेगा कि टूर्नामेंट मे विजयी होकर मऊ जिले का नाम राज्यस्तरीय पटल पर सुनहरे अक्षरों मे अंकित कराये इस टूर्नामेंट के लिए संभावित टीम -  सुन्दरम दुबे (कप्तान ), ज्ञान प्रकाश यादव, अमरीश साहनी, संदीप मौर्य, अजय मौर्य, बालकेश यादव, राहुल सिंह, अखिल कुमार, सचिन यादव ,विकास, आदर्श, अनुज, अजीत, मेराज खान (कोच), विकास राय (टीम मेंटर) के भूमिका मे रहेंगे।