घोसी के सांसद श्री राजीव राय जी ने अपने मऊ स्थित कैंप कार्यालय पर क्षय रोग अधिकारी तथा कर्मचारियों को बुलाकर क्षय रोग तथा उसके उन्मूलन के बारे में समीक्षा की, साथ ही इस रोग के पहचान तथा मरीज को चिन्हित कर उनके इलाज की समुचित व्यवस्था के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिया तथा वृहद जन जागरूकता अभियान चलाने की बात कही । साथ ही जनता से भी इस बीमारी के रोकथाम हेतु सतर्कता एवं सजगता के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाने की बात कही ।