संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 के प्रान्तीय आह्वान पर पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के नीजीकरण की कार्यवाही प्रारम्भ करने के उद्देश्य से सलाहकार नियुक्ति की निविदा शीर्ष ऊर्जा निगम प्रबन्धन द्वारा निकाले जाने के विरोध में पूरे प्रदेश के साथ साथ जनपद मऊ के ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी एवं अभियन्ता आदि द्वारा विरोध स्वरूप पूरे दिन अपने हाथो में काली पट्टी बाॅधकर अपने विभागीय कार्यों को किया गया। तथा सायंकाल 5 बजे कार्यालावधि समाप्ति के बाद जनपद मऊ मुख्यालय ंिस्थत सहादतपुरा हाइडिल कालोनी परिसर स्थित शिवमन्दिर पर संयुक्त संघर्ष समिति विद्युत कर्मचारी जनपद मऊ के बैनर तले विरोध सभा ओमप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए समस्त वक्ताओं द्वारा एक स्वर से पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल बिजली निगम के नीजीकरण के निर्णय को वापस लेने की माॅग करते हुए संघर्ष समिति नें पावर कारपोरेशन प्रबन्धन पर कुछ चुनिन्दा निजी घरानों के साथ मिली भगत का आरोप लगाया और कहा कि प्रबन्धन लाखों करोड़ो रूपये की वितरण निगमों की परिसम्पत्तियों को कौड़ियो के मोल पहले से तय नीजीघरानों को बेचना चाह रहा है। वितरण निगमो की पूरी जमीन मात्र एक रूपये प्रतिवर्ष लीज पर देनें का प्रतिगामी निर्णय लिया जा रहा है। संघर्ष समिति ने आगे कहा कि बिजली कर्मी किसी भी कीमत पर बिद्युत वितरण निगमों की परिसम्पत्तियों की खुली लूट नही होने देंगे तथा नीजीकरण का प्रतिगामी निर्णय वापस होने तक अपने संघर्ष को लोकतांत्रिक ढ़ंग से जारी रखेगें।
सभा को मुख्य रूप से सूर्यदेव पाण्डेय, रघुनन्दन यादव, ओमप्रकाश, मुलायम, सतीश कुमार, अरूण कुमार, रविन्द्र कुमार, विजय कुमार, संतोष, बाबूराम, रिषिकेश, ओमप्रकाश द्वितीय, माधुरी, गुलाब आदि ने सम्बोधित किया