जिला केसरी कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,पहलवानों ने की जोर आजमाइश

 जिला केसरी  कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन जनपद मऊ के मां खंडवारी महिला महाविद्यालय मोहलीपुर कहिनौर में संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हाजिर इरफान ने कुश्ती दंगल में पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ किया दंगल में जनपद एवं सुदूर जनपदों से आए हुए पहलवानों ने खूब जोर आजमाइश किया दंगल भव्य एवं शानदार हुआ श्री हाजिर खान ने कहा कि आज के युग में सेहत बनाने वाली खेल प्रतियोगिता लुप्त  होते जा रहा है ऐसे में ऐसी प्रतियोगिता करना  स्वास्थ्य के लिए जागरूकता लाना है कुश्ती दंगल का आयोजन अब बहुत कम हो रहा है आज से  एक दशक पहले हर गांव में एक नहीं कई अखाड़े हुआ करते थे जिसमें प्रत्येक घर के नौजवान लड़के कुश्ती लड़ा करते थे जिससे उनका सेहत बहुत अच्छा रहा करता था लेकिन आज कुश्ती दंगल से लोग दूर भाग रहे हैं या आलसी हो गए हैं कुश्ती दंगल का प्रयोजन करने वाला बहुत महान व्यक्ति होता है जो दूर-दूर से पहलवानों को आमंत्रित करके लाता है और उनको आने जाने एवं इनाम की व्यवस्था करता है ऐसे में मैं आयोजन कर्ता ग्राम प्रधान कमलेश्वर पासवान जी को बहुत-बहुत बधाई एवं साधुवाद देता हूं कि ऐसा कार्यक्रम करके क्षेत्र रहे जनपद में एक बहुत बड़ा काम किया है