इनरव्हील क्लब ने नशा मुक्ति के लिए रैली निकाली

इनरव्हील क्लब मऊ की सदस्याओं ने अपने क्लब की प्रेसिडेंट मीना श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में नशा मुक्ति के लिए एक रैली निकली जो मऊ शहर रेलवे स्टेशन और रोडवेज से होते हुए आजमगढ़ मोड़ तक पहुंची जोर शोर से नारे लगाते हुए महिलाएं उन सभी लोगों को जो पान गुटखा खाते हुए या सिगरेट पीते हुए मिल जाते उनको उससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया और आगे से इन गलत आदतों को न दोहराने की शपथ भी दिलाई इस कार्यक्रम में क्लब की प्रेसिडेंट के साथ ही क्लब की सचिव ज्योति सिंह, कोऑर्डिनेटर डॉ रुचिका मिश्रा, पास्ट प्रेसिडेंट नीलम सर्राफ, शोभा थर्ड कंचन तिवारी, अंजुला द्विवेदी और साथ ही DCSK पीजी कालेज की छात्राएं शामिल रहीं