चाणक्य एकेडमी द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रतिभा दिखाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया

मऊ। चाणक्य एकेडमी द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों की प्रतिभा देख कर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने प्रसन्नता व्यक्त की। शनिवार को बडागांव स्थित विद्यालय परिसर में सम्पन्न भव्य रंगारंग समारोह के बीच सभी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने टीम भावना के साथ मॉडल के माध्यम से न केवल विज्ञान की प्रगति वरन विज्ञान के माध्यम से ग्रामीण जीवन, कृषि, पर्यावरण, जल संरक्षण, मौसम विज्ञान की प्रगति, अंतरिक्ष विज्ञान में हस्तक्षेप पर प्रभावशाली प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि बच्चो का प्रदर्शन मेरी उम्मीद से कहीं बेहतर रहा। प्रयास से ही कामयाबी मिलती है और उम्मीद है कि चाणक्य एकेडमी के बच्चे भविष्य में कामयाबी के शिखर को स्पर्श करेगें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक कृष्णदेव नारायण ने विजेता, उपजेता टीम को पुरस्कृत किया। चाणक्य एकेडमी के निदेशक तुषार सिंह ने नन्हे बच्चो को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 9 की छात्रा दृष्टि राय व धन्यवाद ज्ञापन अनन्या पाल ने किया।