जनपद में भीषण शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी सहित राजस्व विभाग से जुड़े समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी नियमित रैन बसेरो का निरीक्षण करने के साथ ही साथ चिन्हित प्रमुख स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था का भी प्रतिदिन रात्रि में निरीक्षण कर रहे हैं। शासन की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है की ठंड के कारण किसी भी व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना ना हो। इसलिए रेन बसेरों में पर्याप्त बेड एवं कंबल की व्यवस्था के साथ ही साथ नियमित रूप से अलाव जलाने के भी निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए हैं। जनपद में कुल 13 रैन बसेरो की स्थापना की गई है जिसमें नगर पालिका परिषद क्षेत्र में तीन एवं शेष नगर पंचायत में रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं। नगर पालिका परिषद क्षेत्र में स्थित जिला अस्पताल, रोडवेज परिसर एवं ब्रह्म स्थान पर रैन बसेरे की स्थापना की गई है।शेष नगर पंचायत क्षेत्र में नगर पंचायत कार्यालय में रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जनपद में चिन्हित स्थलों में लगभग 80 स्थलों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे हैं जिनमें 29 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित प्रमुख स्थलों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र द्वारा कल देर रात अलाव जलाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नियमित रैन बसेरो का निरीक्षण करने, जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करने के साथ ही साथ जनपद में चिन्हित प्रमुख स्थलों पर प्रतिदिन अलाव जलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए कि रात्रि में कोई भी व्यक्ति बाहर सोया हुआ ना मिले। अगर ऐसी स्थिति आती है तो उसे तत्काल निकटतम रैन बसेरे में पहुंचाएं। उन्होंने ठंड से बचाव के कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
HomeUnlabelled
शीतलहर के दृष्टिगत जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट,जनपद में 13 रैन बसेरो की स्थापना के साथ नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 80 स्थलों पर जलाये जा रहे हैं अलाव।