नीमा एसोसिएशन मऊ के अध्यक्ष बने डा विजय के सिंह तथा डा शब्बीर अहमद बने सेक्रेटरी

 इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मऊ के बैठक रौजा स्थित सभागार में आयोजित किया गया।इस अवसर पर  चुनाव अधिकारी डा रामगोपाल के निर्देशन में  सर्व सम्मति से खुशनुमा वातावरण में डा विजय के सिंह को प्रेसिडेंट तथा डा शब्बीर अहमद को सेक्रेटरी तथा डा एस लाल गुप्ता को पैंटरान तथा डा एम अजहर को ट्रेजरार  बनाया गया ।इसके साथ साथ डा एम के अनवर तथा डा सलीम जावेद को उपाध्यक्ष का पद भार सौंपा गया। इसी क्रम में डा रामगोपाल को प्रेस सेक्रेटरी और डा एस पी मौर्य को आडिटर  बनाया गया।बैठक को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित  प्रेसिडेंट डा विजय के सिंह ने कहा कि आप सभी सम्मानित सदस्यों के सहयोग से यह एसोसिएसन नए उत्साह और ऊर्जा के साथ आप सभी के हितों की रक्षा  के लिए तन मन और धन से पूर्ण समर्पित होकर कार्य करेगी ।इस अवसर पर सभी सदस्यों को पंजीकरण पत्र वितरित किया गया ।
बैठक में मुख्य रूप से डा नवीन सिंह डा के के सिंह  डा एच पी उपाध्याय डा कैंसर परवेज डा नसीरुद्दीन डा ए के राय  डा सरफराज अहमद डा सिद्धार्थ डाअकीलुर्रहमान डा खुर्शीद
 डा सतीश सिंह डा अमित कुशवाहा डा अजय सिंह डा एस खालिद डा अख्तर हसन डा अनिल राय  डा मर्गुबुल  समेत सैकड़ों   सदस्य मौजूद रहे।