योग शिविर में युवाओं में आत्मविश्वास जागृत करता है योग: बृज मोहन


कसारा स्थित रामधन पीजी कॉलेज में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में और युवा भारत द्वारा एकदिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य युवाओं में आत्मविश्वास को बढ़ाना और उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त करना था। शिविर का संचालन युवा भारत उत्तर प्रदेश (पूर्व) के राज्य प्रभारी बृज मोहन ने किया। उन्होंने युवाओं को योग के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया और बताया कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मानसिक शांति और आत्मविश्वास के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

बृज मोहन ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं के सामने कई चुनौतियाँ हैं, जिन्हें पार करने में योग एक महत्वपूर्ण साधन हो सकता है। योग से व्यक्ति में संतुलन, संयम और अनुशासन का विकास होता है, जो जीवन की कठिन परिस्थितियों में स्थिरता प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और मानसिक स्पष्टता मिलती है।

शिविर में युवाओं ने सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, ताड़ासन, अनुलोम-विलोम और कपालभाति जैसे प्राणायामों का अभ्यास किया, जिससे उनके शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक शांति और आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई। योगासन खेल के नेशनल कोच राजन वैदिक ने युवाओं को योगासन खेल के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

रामधन पीजी कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप यादव ने योगगुरु बृज मोहन का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे योग शिविर छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं।

इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक राजेश कुमार यादव प्राचार्य डॉ. संजय राय, अध्यापकगण मनोज यादव, संजय तिवारी, शिवाकांत यादव, बीरबल राजभर, प्रकाश राजभर, सचिन कुमार, मो. आसिफ, प्रमोद कुमार, ज्योति मौर्या व निधि यादव उपस्थित रहे।