दिलीप कुमार एडवोकेट ने वार्ड नंबर 12 की समस्याओं को लेकर अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार को सौपा ज्ञापन।         

  एड.दिलीप कुमार पाण्डेय नि.कनिष्ठ कार्यकारणी सदस्य सिविल कोर्ट-मऊ/समाजसेवी ने दिनेश कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मऊ से मिलकर अपने वार्ड क्षेत्र वार्ड नं.12 निजामुद्दीनपुरा की विभिन्न समस्याओं को पत्रक के माध्यम से अवगत कराया।एड.दिलीप कुमार पाण्डेय ने कहा कि निरन्तर हम अपने वार्ड की समस्याओं को उठाते रहेंगे।वार्ड में व्याप्त समस्याओं के बावत सम्बंधित अधिकारियों को पत्रक देने का कार्य आगे भी जारी रहेगा जिससे वार्डवासियों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।उनके सुख-दुख में रहना और उनके समस्याओं को उठाना हमारी जिम्मेदारी है।श्री पाण्डेय ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में साफ-सफाई की समुचित प्रबन्ध के लिए अवगत कराया जिससे आमजन को समस्याओं का सामना न करना पड़े।