सफाई विभाग एवं सभासदगण के बीच समीक्षा बैठक सम्पन्न, इस माह से बढ़ कर मिलेगा कर्मचारियों का मानदेय- अर्शद जमाल


मऊनाथ भंजन। पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने व सफाई के लिये सहज वातावरण सृजित करने के उद्देश्य से सभासदगण, सफाई निरीक्षक, जमादार एवं सफाई कर्मियों के साथ बैठक का एक सिलसिला शुरू किया है, जिसकी पहली बैठक आज सम्पन्न हुयी।

सफाई व्यवस्था को चाकोचैबन्द एवं सुदृढ़ बनाने हेतु संयुक्त जिम्मेदारी को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने आज नगर पालिका के सभागार में सफाई विभाग की एक वार्डवाइज बैठक की जिसमें सम्बन्धित वार्डाें में कार्यरत् सफाई कर्मियों के साथ सूक्ष्म समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से वार्ड नं0 35, 36 एवं 38 सहित तीनों वार्डाें के सभासदगण, सफाई नायक व सफाई कर्मी शामिल रहे।

इस बैठक में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने सभासदों एवं सफाई नायकों तथा सफाई कर्मियों के साथ नगर के सम्बिन्धित सेक्टर 4, 15 एवं 31 की सफाई व्यवस्था की गहन समीक्षा की। इसी के साथ सफाई कर्मियों से सभी का परिचय भी कराया गया ताकि आपस में जान पहचान एवं बेहतर तालमेल के साथ नगर की सफाई व्यवस्था में पड़े व्यवधान को दूर किया जा सके। बैठक में सफाई कर्मियों की समस्याओं को भी सुना गया तथा उन्हें सभासदों से बेहतर तालमेल बैठाकर काम करने का निर्देश दिया गया।

अध्यक्ष जी ने बताया कि जिन वार्डाें के सफाई कर्मी रिटायर हो गये हैं या उनकी मृत्यु होने से जगह रिक्त हुयी है उनके स्थान पर नये सफाई कर्मियों की नियुक्ति की जायेगी। उन्होंने कहा कि निजामुद्दीनपुरा, मुंशीपुरा, हाईडिल कालोनी, सहादतपुरा, रघुनाथपुरा, छीतनपुरा आदि मुहल्लों में सफाई व्यवस्था में पहले की अपेक्षा सुधार जरूर हुआ है परन्तु और अधिक सफाई की आवश्यकता है जिसके लिये अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

श्री जमाल ने बताया कि नये आदेश के मुताबिक आउट सोर्स कर्मियों के मानदेय में इसी माह से बढ़ोत्री करके उनके खातों में पैसा दिया जायेगा। इसी के साथ कुशल एवं अर्ध कुशल ठेका कर्मियों को दक्षता के आधार पर पैसा दिया जायेगा। बैठक के दौरान एक सफाई कर्मी ने बताया कि संविदा कर्मचारियों को आवश्यकता पड़ने पर लोन नहीं मिल पा रहा है। इस पर पालिकाध्यक्ष ने संविदा कर्मियों को भी लोन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि ठेका कर्मियों पर भी कोई आर्थिक संकट आने पर हम कनकी भी मदद करने को तत्पर हैं।

श्री जमाल ने कहा कि हमारे कर्मचारी हमारे हाथ पैर हैं। इनका सम्मान हमारा सम्मान हैं। यही हमारा सम्मान बचाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इनके कठिन परिश्रम से ही हमारी गरिमा सम्बद्ध है, इस लिये आप हमारे लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। हम समस्याओं का समाधान करेंगे और आपका काम नहीं रूकने देंगे। दूसरी तरफ सफाई कर्मी भी पालिका के सभागार में सम्मानपूर्वक बैठकर अपने को गौरवांवित महसूस कर रहे थे।

बैठक में सम्मानित सभासदगण खुर्शीद अहमद, सरफराज अहमद, मुहम्मद कैफ, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक नरेन्द्र कुमार, निर्माण लिपिक-धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, जमादारगण जावेद, नूरूलहक, रशीद एवं सफाई कर्मी के इलावा अन्य कर्मचारी व अधिकारीगण उपस्थित रहे।