बदले गए आजमगढ़ के आईजी। आईपीएस वैभव कृष्ण संभालेंगे आजमगढ़ का चार्ज।

            
 उत्तर प्रदेश में चली तबादला एक्सप्रेस के तहत 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. इसके बाद आज 24 जून को योगी सरकार ने दो और आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है. योगी सरकार द्वारा आज जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिलेश कुमार और 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्णा का नाम शामिल किया गया है. 
           
साल 2005 बैच के आईपीएस अखिलेश कुमार को योगी आदित्यनाथ सरकार ने आर्थिक अपराध अनुसंधान (EOW) का आईजी बनाया है. इससे पहले अखिलेश आईजी आजमगढ़ रेंज पद पर तैनात थे. वहीं साल 2010 बैच के आईपीएस वैभव कृष्णा जो लंबे समय से साइड पोस्टिंग में रहे हैं को अब यूपी सरकार ने आजमगढ़ का डीआईजी रेंज बनाया है. अखिलेश कुमार की जगह वैभव कृष्णा को भेजा गया है.