संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 9 जून को


उत्तर प्रदेश संयुक्त बी0एड0 प्रवेश परीक्षा-2024 की 09 जून, 2024 को दो पालियों में प्रातः 9 से 12 बजे एवं अपराह्न 02 से 05  बजे तक होने वाली परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा हेतु माननीय जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्टरेट सभागार में दिनांक 7 जून 2024 को सायं 04 बजे एक बैठक आयोजित हुई। मऊ जनपद में कुल छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ ब्लाक ए एवं ब्लाक बी , डीएवी इंटर कॉलेज, मऊ, डीएवी बालिका इण्टर कालेज मऊ, सोनीधापा बालिका इण्टर कालेज मऊ एवं तालीमुद्दीन इण्टर कालेज मऊ। कुल 2889 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। बैठक में जनपद मऊ के सभी छः केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष, प्रत्येक केन्द्र पर नियुक्त दो-दो पर्यवेक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केन्द्र प्रतिनिधियों को सम्पूर्ण परीक्षा व्यवस्या से अवगत कराया गया। परीक्षा से सम्बन्धित सामग्री का वितरण किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने सभी सम्बधित को शुचितापूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु सभी इन्त्तेजाम पूरी गम्भीरता से करने का निर्देश दिया। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी के प्रतिनिधि डॉ रामजी स्वर्णकार एवं डॉ शशि आलोक ने विश्वविद्यालय द्वारा की गई सभी व्यवस्थाओं से लोगों को अवगत कराया एवं सबके सम्पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षण, विश्वविद्यालय नोडल समन्वयक, महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ प्रो0 शर्वेश पाडेय, जिला नोडल समन्वयक, मऊ प्रो० निर्मला सिंह, उप नोडल अधिकारी डॉ पवन कुमार सिंह, सभी केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक, केन्द्र प्रतिनिधि, स्टेटिक मजिस्टेट आदि उपास्थित थे।