यूपी के जौनपुर जिले में एक व्यक्ति ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया था। उसके पर्चे में कुछ कमी पाए जाने पर निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दिया। पर्चा खारिज होते ही वह फूट-फूट कर रोने लगा। उसने कहा कि उसका शौक था लोकसभा चुनाव लड़ने का उसे एक ही वोट मिले इसका उसे कोई गम नहीं है। लेकिन चुनाव लड़ने के लिए उसने अपना मकान, सोने- चांदी सब कुछ बेंच दिया। पर्चा खारिज होने के पीछे उसने अपने वकील पर आरोप लगाया कहां कि मुंह मांगा पैसा दिया। अब मेरा पर्चा खारिज हो गया। तो वह भाग गए। कहते हैं कि मेरी कोई गलती नहीं है। यह फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यूपी के जौनपुर लोकसभा सीट से निर्दल प्रत्याशी के रूप में अमित कुमार सिंह ने चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल किया था। नामांकन पत्र में कमी पाए जाने पर निर्वाचन अधिकारी ने उसे खारिज कर दिया। पर्चा खारिज होने के बाद वह नामांकन स्थल पर रोने लगा। उसने अपने अधिवक्ता पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे वकील ने कहा था। मैं गारंटी लेता हूं। पर्चा खारिज नहीं होगा। अब जब पर्चा खारिज हो गया है। तो वह भाग गए हैं। मालूम नहीं है किधर गए हैं। जब मैंने उनको फोन किया तो बोले हमारी गलती नहीं है। निर्दल प्रत्याशी ने कहा फिर किसकी गलती है। सब पेपर तुमने 29 तारीख को ट्रेजरी चालान भरवाया, मैं 25 हजार जमा करके आया। करंट अकाउंट में पैसा डालने के लिए कहा था। उसमें मैंने पैसा जमा किया। क्या नहीं किया? चार से 5 दिन यहां खड़े रहे। कितना दिन भाग के मैं यहां आया। लोगों ने मेरा खारिज करा दिया। अब मैं बर्बाद हो गया हूं
