28 अभ्यर्थी लड़ेंगे घोसी लोकसभा चुनाव जाने कौन


लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत 70 घोसी लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सातवें चरण में होने वाले मतदान हेतु दिनांक 07 मई से नामांकन पत्रों की बिक्री एवं नामांकन दाखिल 14 मई को सम्पन्न एवं नामांकन पत्रों की जांच का कार्यक्रम 15 मई को संपन्न हुआ, जिसमें 29 नामांकन पत्र वैध पाये गए। आज नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन के दौरान एक निर्दलीय अभ्यर्थी चंदन चौहान द्वारा अपना नाम वापस लिया गया। अब चुनावी मैदान में कुल 28 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। जिसमें 19 राजनीतिक दल एवं 09 निर्दलीय अभ्यर्थी सम्मिलित हैं। नाम वापसी होने के बाद राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय अभ्यर्थियों का चुनाव चिन्ह आवंटन किया गया। जिसमें राजनीतिक दलों का विवरण एवं चुनाव चिन्ह निम्न प्रकार है-
बालकृष्ण चौहान बहुजन समाज पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथी, राजीव कुमार राय समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल, अरविंद राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का चुनाव चिन्ह छड़ी, रामनरेश यादव जन राज्य पार्टी का चुनाव चिन्ह सीटी, प्रेमचंद प्रगतिशील मानव समाज पार्टी का चुनाव चिन्ह गन्ना किसान, विजय सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया कम्युनिस्ट पार्टी का चुनाव चिन्ह बैटरी टॉर्च, विनोद कुमार राय कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया का चुनाव चिन्ह बाल और हसिया, लीलावती राजभर मूल निवासी समाज पार्टी का चुनाव चिन्ह हॉकी और बाल, याकूब अंसारी पीस पार्टी का चुनाव चिन्ह कांच का गिलास, मदन राजभर मांग समाज पार्टी का चुनाव चिन्ह बल्ला, संतोष कुमार गुप्ता जन लोक विकास पार्टी का चुनाव चिन्ह सेब, अवधेश कुमार चौहान जन क्रांति पार्टी का चुनाव चिन्ह बक्सा, 
रोली गुप्ता अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी का चुनाव चिन्ह चारपाई, वीरेंद्र नाथ राम राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी का चुनाव चिन्ह मेज, सतीश चंद्र प्रजापति फौजी समझदार पार्टी का चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर, ईश्वर दयाल सिंह भारतीय सबका दल का चुनाव चिन्ह बाल्टी, राम बचन सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी का चुनाव चिन्ह कटहल, ईस्माइल अंसारी आवामी पिछड़ा पार्टी का चुनाव चिन्ह एयर कंडीशनर एवं गोपाल सिंह आजाद अधिकार सेना का चुनाव चिन्ह अलमारी आवंटित किया गया।
इसके अलावा 09 निर्दलीय अभ्यर्थी जिनको चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए जिनका विवरण निम्न प्रकार है- ज्योतिर्मा पाठक का चुनाव चिन्ह केतली, पवन कुमार चौहान का चुनाव चिन्ह कैंची, राजेंद्र राम का चुनाव चिन्ह कोट, राजेंद्र कुमार अग्रवाल  का चुनाव चिन्ह चक्की, बद्रीनाथ का चुनाव चिन्ह टेलीविजन, सौदागर अली का चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा, प्रज्ञेश कुमार का चुनाव चिन्ह कंप्यूटर, प्रेमचंद नायक का चुनाव चिन्ह सिलाई की मशीन एवं राजीव कुमार सिंह का चुनाव चिन्ह टाफियां आवंटित किया गया।