बसपा अपने मौजूदा सांसदों पर नही कॉर्डिनेटर पर कर रही है भरोसा
बसपा अपने कई कोऑर्डिनेटर को चुनावी मैदान में उतरेगी
वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के इंचार्ज घनश्याम चंद्र खरवार को लालगंज सीट से टिकट दिया जा सकता है
वर्तमान सांसद बसपा संगीता आजाद भाजपा के संपर्क में है
लखनऊ और कानपुर मंडल के इंचार्ज नौशाद अली के लिए कन्नौज सीट चिन्हित की गई
मेरठ और आगरा मंडल के इंचार्ज मुलाकाद अली को मेरठ से टिकट दिया जा सकता है
झांसी और चित्रकूट मंडल के इंचार्ज लालाराम अहिरवार के लिए जालौन सीट तय की गई
प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल को अयोध्या या अंबेडकर नगर से लड़ाए जाने की चर्चा
आकाश आनंद आज से अपने चुनाव प्रचार की अभियान की शुरुआत करेंगे हरियाणा से