बद्री नाथ " क्षेत्रीय मुद्दों पर क्षेत्रीय सांसद अभियान" को सफल बनाने के लिए कर रहे जन जन से संपर्क

 घोसी लोकसभा में बाहरी प्रत्याशियों के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले बद्री नाथ की लोकप्रियता काफ़ी तेज़ी से बढ़ रही है । बद्री नाथ बिना रुके बिना थके बाहरी सांसदो के बहिष्कार के अभियान का नेतृत्त कर रहे हैं । कभी नुक्कड़ सभा, कभी जनसभा, कभी जन समस्याएं उठाकर जनता से सरोकार करते हैं । इसी कड़ी में आज बद्री नाथ ने मधुबन नगर पंचायत के जन जन से संपर्क किया । मधुबन बद्री नाथ को इस अभियान के लिए पूरा सहयोग और समर्थन दे रहा है । आपको बता दें कि घोसी नव निर्माण मंच मधुबन के हर जन से जुड़ चुका है । घोसी नव निर्माण मंच के द्वारा बद्री नाथ के नेतृत्व में घोसी लोकसभा में क्षेत्रीय नेतृत्व के बहाली एवं घोसी लोकसभा के अहम मुद्दों को उठाने की मांग पर पर्चा पर चर्चा अभियान चलाया रहे हैं । बद्री नाथ ने लोकसभा के 24 गंभीर मुद्दों को दृष्टिगत करते हुए एक पर्चा तैयार किया है वे इस पर्चे पर चर्चा करते हुए बद्री नाथ कहते हैं कि अगर कल्पनाथ राय के करने के बाद बने बाहरी और निरंकुश तत्वों ( सांसदों ) ने एक साल में 1 काम भी किया होता तो ये 24 मुख्य समस्याओं का समाधान क्षेत्र को मिल चुका होता लेकिन इन सांसदों ने किसी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया नतीजतन आज घोसी लोकसभा बदहाल है । अतः इस बदहाली के लिए जिम्मेदार तत्वों से इस बदहाली के लिए जिम्मेदार तत्वों से सभी जाति , धर्म के लोगों से मिलकर लड़ना होगा और हर कीमत पर इनसे मुक्ति लेनी पड़ेगी ।