शक्ति सिंह की मोटरसाइकिल यात्रा और जनसभा में उमड़ा युवाओं का सैलाब , बना चर्चा का विषय


दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छत्रसंघ अध्यक्ष और वर्तमान में भाजयुमो के पश्चिम बंगाल प्रभारी लगातार घोसी लोकसभा क्षेत्र में दौरे कर रहे हैं मोदी-योगी सरकार की योजनाओं के साथ घोसी लोकसभा को लेकर अपने विजन को जन-जन तक पहुँचा रहे हैं आज बकवल में उन्होंने मोटरसाइकिल यात्रा और जनसभा कर विरोधियों की नींद हराम कर दी है जनसभा में जुटी भीड़ लोगों के बीच चर्चा का विषय है युवाओं में काफी उत्साह है,लोगों के बीच चर्चा का विषय है कि कल्पनाथ राय के बाद इस क्षेत्र को कोई ऐसा नेता मिला है जो अपनी योजनाओं और घोसी के विकास के विजन को लेकर बात कर रहा है न कि जातिगत समीकरणों को साध रहा है, आपको बता दें की घोसी लोकसभा सीट के बारे में राजनीतिक पार्टियों का आकलन रहा है कि ये पिछड़ी सीट है परन्तु अतुल राय ने भारतीय जनता पार्टी के लहर में 2019 का चुनाव जीतकर बता दिया कि ये बड़ी भूल है शक्ति सिंह के दौरे और उनमें उमड़ रहा जनसैलाब आने वाली लोकसभा चुनाव में  कांटे की टक्कर होने वाली है ।अब भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व के पाले में है कि वो शक्ति सिंह को मौका देते हैं या नहीं ये तो समय बतायेगा।