जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में नगरीय विकास अभिकरण, स्थानीय निकाय, पी.एम. स्वनिधि योजना की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान परियोजना अधिकारी डूडा अरविंद पांडे द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पी.एम. स्वनिधि योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 300 के सापेक्ष 262 कार्यों को पूर्ण कर लिए गए हैं। सोशियो इकोनामिक प्रोफ़ाइलिंग के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 11921 के सापेक्ष मात्र 71% कार्य पूर्ण होने पर शेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। महिला समूहों का गठन 147 के सापेक्ष मात्र 63 समूहो का गठन होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष समूहों का गठन जल्द से जल्द कराएं जिससे महिलाओं को स्वरोजगार के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाया जा सके। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 18322 का लक्ष्य निर्धारित होने के फल स्वरुप 91% कार्य पूर्ण बताए गए। जिलाधिकारी ने शेष कार्यों को भी जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्थानीय निकाय की समीक्षा के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित समस्त नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को कूड़े के रखरखाव,नियमित साफ-सफाई तथा समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इसके अलावा नगर पालिका सहित समस्त नगर पंचायत को निर्देशित किया गया कि किसी भी दशा में प्लास्टिक का प्रयोग न किया जाए। इसके रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें, जिससे प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया जा सके। गौआश्रय स्थलों में संरक्षित पशुओं की देखभाल तथा हरे चारे, पानी सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश समस्त अधिशासी अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने सार्वजनिक सामुदायिक शौचायलयों की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिए।
बैठक के दौरान नवागत नगर मजिस्ट्रेट विजेंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय सहित समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
