महिला एच्छिक ब्यूरो के प्रयास से दो दंपती साथ साथ रहने को हुए राजी, 30 मामलों में से 13 मामलों का हुआ निस्तारण


पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में  महिला एच्छिक ब्यूरो की बैठक पुलिस लाइन सभागार में सम्पन्न हुयी। इस दौरान एच्छिक ब्यूरो के सदस्यो के समक्ष कुल 30 मामले आये जिसमें एच्छिक ब्यूरो के सदस्यो के प्रयास से 13 मामलों का निस्तारण हुआ जिसमें 02 दंपति प्रीती/जनार्दन, सपना/अभिमन्यू आपसी मतभेद भुलाकर एक दूसरे के साथ रहने को राजी हुए। 02 मामले में आपसी समझौता कर मामले को वापस लिया गया। 01 मामले में एफआइआर दर्ज करने का निर्णय लिया गया तथा 08 मामले बन्द किये गये। अन्य मामलों के निस्तारण हेतु ब्यूरो की बैठक की अगली तारीख 18.02.2024 दी गयी है। एच्छिक ब्यूरो की बैठक में अर्चना उपाध्याय, सर्वेश दूबे, शाहिद पैरिस, मौलवी अरशद, उ0नि0 इन्द्रभूषण पाण्डेय, म0आ0 पुष्पा गुप्ता, पुनम, करिश्मा राय उपस्थित रही।