3 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से साइबर फ्राड के रुपयों से खरीदी गयी एक मोटरसाईकिल व कूटरचित आधार कार्ड,पासबुक, चेकबुक बरामद


पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन मे  क्राइम ब्रान्च/साइबर सेल को थाना रानीपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 178/23 धारा 66डी आई0टी0 एक्ट व 419,420, 411 भादवि की विवेचना  में प्रकाश में आये अभियुक्तगण मोहित कौशिक पुत्र प्रदीप कौशिक निवासी गोरी शंकर क्वाटर रेलवे स्टेशन थाना कोतवाली बुलन्दशहर, हाल पता शिव मंदिर के सामने लोनी रोड भोपुरा थाना टीला मोड़ जनपद गाजियाबाद, परविन्दर उर्फ भूरा निवासी मधोपुरा थाना विजयनगर गाजियाबाद व विजय सिंह पुत्र बलिराम निवासी बरौला थाना सेक्टर 49 जनपद गौतमबुद्ध नगर कोे दिनांक 05.02.2024 को जनपद गाजियाबाद से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साइबर फ्राड के रुपयों से खरीदी गयी एक मोटरसाईकिल हीरो एक्स्ट्रीम (यूपी13सीडी 6847) व अधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि बरामद किया गया।      

अभियुक्तों ने बताया  कि, गरीब तथा किरायेदार के रुप में रहने वाले शराब पीने के आदी लोगों बहला-फुसलाकर तथा ललचाकर उनका बैंक खाता खोलकर मोबाइल नंबर अपने पास रख लिया जाता है उसी से एटीएम व पासबुक, चेकबुक जारी कराकर उन लोगों के खातों को खुद आपरेट किया जाता है, बाहर के रहने वाले लोगों के आधार कार्ड से पता यहीं का डलवा देते है जिससे उसके मूल पते के विषय में जानकारी न हो सके।