वैश्य समाज महिला शाखा और मारवाड़ी युवा मंच मऊ चेतना के तत्वाधान में मकर संक्रांति पर्व पर लोहिड़ी कार्यक्रम हिंदी भवन में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया । जिसमे दीप प्रज्ज्वलित करके गणेश वंदना के साथ ही कार्यक्रम का आगाज हुआ । भांगड़ा , गिद्दा ,ढोल पर सभी महिलाएं खूब झूमी और मनोरंजन हेतु गेम , रैंप वॉक भी कराया गया ।जिसमे वैश्य समाज महिला शाखा की अध्यक्ष कृष्णा खंडेलवाल, महामंत्री अर्चना बरनवाल , मधुलिका बरनवाल
प्रवक्ता पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मीना अग्रवाल ,मधुलिका बरनवाल,ममता जयसवाल , पुष्पा ,वीना ,राधा ,मऊ चेतना की अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल , महामंत्री अंजना खंडेलवाल , संजीता अग्रवाल,प्राचीखंडेलवाल ,विनीता ,सुनीता ,सोनल ,शिल्पी आदि उपस्थित रहे। गोपाल गुप्ता , शिल्पी खण्डेलवाल,श्रद्धा खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से मंच संचालन किया। जहा लोहिड़ी क्वीन का खिताब श्रद्धा पांडे और अंजलि सिंह ने जीता ।वही मस्त पंजाबन का खिताब प्राची और आशिता खण्डेलवाल ने जीता।इसी क्रम में रनर अप रही वीना गुप्ता,सोनू ,निधि ,प्रतीक्षा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया