अगर गठबंधन में शामिल होने पर बात बन जाती है तो मायावती सोमवार को अपने जन्मदिन पर ही बड़ा एलान कर सकती हैं
इसके लिए बीएसपी की ओर करीब 30 सीटों पर शर्त रखी जा सकती है. 30 सीटों में दस सीटें वो होंगी जिनपर बीएसपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. इनमें लालगंज, श्रावस्ती, जौनपुर, नगीना, अमरोहा,सहारनपुर, बिजनौर, गाज़ीपुर, घोसी और अमरोहा सीट है जहां 2019 में बीएसपी जीती थी. इसके अलावा पार्टी संभल, रामपुर, आजमगढ़, बांदा, मछलीशहर और फतेहपुर सीट शामिल है.