समाजसेविका ने कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों में बांटा कंबल,गर्म कपड़े

एक कदम समाज की ओर अधिरोहण सामजिक संस्थान की ओर से समाज सेविका ज्योति सिंह एवं शारदा त्रिपाठी, अनिता सिंह के नेतृत्व मे कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए जगह जगह  गरीब बस्ती, स्टेशन एवं अन्य जगहों पर ढूंढ कर जरूरत मन्दो को गर्म कपड़े और गर्म शाल का वितरण किया आप सामाजिक कार्य में तत्पर रहते हुए समय समय पर आवश्यकता अनुसार सेवा देती रहती है