मऊ। मेद्या किसी परिचय की मोहताज नहीं होती, वह अपने मेहनत की बदौलत अपना कार्य करती रहती है और परिणाम जब आता है तो परिवार, घर, आँगन, दोस्त ही नहीं जनपद में अपनी प्रशंसा की छाप छोड़ जाती है।
मऊ नगर के सहादतपुरा निवासी हरिशंकर गुप्ता के पुत्र अंकित गुप्ता, चार्टर्ड अकाउंटेंट बन कुछ ऐसे ही अपने परिवार का नाम रौशन कर रहे हैं। उन्हें और उनके परिजनों को बधाई पर बधाई मिल रहा है ।
चार्टर्ड अकाउंटेंट अंकित ने सदैव अपने मन में उच्च महत्वाकांक्षाओं की बदौलत यह ठान लिया था कि वे कठिन से कठिन परीक्षा पास कर, मंजिल को प्राप्त कर मऊ का नाम रौशन करेंगे ।
अंकित के चार्टेड एकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण करने का समाचार मिलते ही व्यापारी समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के अध्यक्ष डॉ रामगोपाल गुप्त के साथ दर्जनों व्यापारियों का दल व्यापार मंडल के नगर मंत्री हरिशंकर गुप्ता के ब्रह्मस्थान स्थित आवास पर पहुंचा और उनके पुत्र अंकित गुप्ता को फूल माला व बुके देकर स्वागत अभिनन्दन किया।
अंकित की प्रारंभिक शिक्षा फातिमा कान्वेंट स्कूल से शुरू हुई तथा दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने के साथ ही साथ सी ए के फाउंडेशन की कोर्स को भी उन्होंने तैयारी किया और साथ सीए के इंटर की परीक्षा को भी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर लिया। चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा को दोनों ग्रुपों को इन्होंने तीन बार की कोशिशों के बाद पास किया और इसी बीच अपने प्रैक्टिस भी शुरू कर दिया। इनके तीन भाई और एक बहन हैं जो सभी उच्च प्रतिभा के धनी हैं।
इस अवसर पर जिला महामंत्री कन्हैयालाल जायसवाल तथा संगठन मंत्री सुभाष कन्नौजिया और युवा संगठन के जिला अध्यक्ष अजहर कमाल फैजी ने अंकित को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अंकित के उत्साह को बढ़ाते हुए जिला अध्यक्ष डॉ रामगोपाल गुप्ता ने कहा होनहार बिरवान के होत चिकने पात।
इस अवसर पर बधाई तथा आशीर्वाद देने वालों में सुनील दूबे सोनू, महातम यादव, आनंद कुमार, नीरज, अग्निवेश, आनंद गुप्ता, हाजी इफ्तेखार, हरिशंकर गुप्ता समेत दर्जनों लोगों ने अपने आशिर्वादो से अंकित को अभिसिंचित किया ।