आपरेशन मुस्कान के तहत माँ से बिछड़कर खोयी 4 वर्षीय बच्ची को दक्षिण टोला पुलिस द्वारा ढूंढकर परिजनों को किया सुपुर्द

 थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ की एंटी रोमियों पुलिस टीम द्वारा  क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक 4 वर्ष की रोती बिलखती हुई बच्ची मिली, जिसे पुलिस टीम द्वारा थाने पर लाया गया और उसकी पहचान कराये जाने हेतु  आपरेशन मुस्कान (खोये पाये बच्चों को उनके माता पिता या संरक्षकों को सुपुर्द किये जाने हेतु अभियान) के तहत सोशल मिडिया ग्रुप/ह्वाट्सएप आदि प्लेटफार्म से प्रचार प्रसार कराया गया जिसके उपरान्त बच्ची की पहचान सफात पुत्री कलीम निवासी खीरीडीटा थाना कप्तानगंज आजमगढ के रूप में हुई। बच्ची के पहचान करने वाली उसकी माँ आमिना खातून पत्नी कलीम तथा उसकी मौसी फातिमा पुत्री नूस मोहम्मद निवासी डोमनपुरा थाना दक्षिण टोला की सुपुर्दगी में बच्ची को नियमानुसार सुपुर्द किया गया बच्ची को पाने के उपरान्त उसकी माँ तथा मौसी की खुशियाँ देखते बन रही थी, खुशी से उनकी आँखे नम थी उनके द्वारा पुलिस टीम को बार बार धन्यबाद देने के साथ ही साथ पुलिस के प्रति उनके द्वारा आभार प्रकट किया गया।