मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 228 जोड़े सामूहिक वैवाहिक गठबंधन में जुड़े

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मोहम्मदाबाद के सहर महिला पीजी कालेज में 228 सामूहिक विवाह हुआ।
          मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने 228 नवदम्पत्ति को वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने पर शुभकामनाएं व्यक्त की तथा उन्हें आशीर्वाद दिया।
      भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी और योगी जी की सरकार आम जनमानस की जरूरतों को ध्यान में रखकर तमाम योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। आम गरीब जनमानस के घरों के युवक तथाईवृत्तियां अब सरकार की सहायता से वैवाहिक गठबंधन में बंद कर नए जीवन में प्रवेश करेंगे इस को लेकर मैं योगी सरकार को धन्यवाद देते हुए नव दंपतियों को शुभकामनाएं देते हैं आशा व्यक्त करती हूं कि आप सभी का जीवन सुखमय और सफल होगा।