मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को



पूर्व में 14 जनवरी को मकर का सूर्य प्रवेश होता था तो लोग इसी दिन मकर संक्रांति का पर्व मनाते थे. लेकिन विगत पांच-छह वर्षाें से इसमें फेरबदल हो गया है. अब 15 जनवरी को मकर का सूर्य में  प्रवेश होता है. इस वर्ष भी 15 जनवरी को 08:42 बजे सुबह सूर्य देव धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही सूर्य की उत्तरायण गति आरंभ हो जाएगी. साथ ही खरमास समाप्त हो जाएगा. इस कारण इसको उत्तरायणी भी कहते हैं. 

शास्त्रों के अनुसार यह समय देवताओं के दिन का होता है. इस दौरान प्रकाश में वृद्धि होती है. धार्मिक मत है कि मकर संक्रांति तिथि पर स्नान-ध्यान कर पूजा-पाठ करने से अमोघ फल की प्राप्ति होती है