अयोध्या - राममंदिर के भूतल में लगेंगे स्वर्ण जड़ित दरवाजे, लगने वाले सभी 14 दरवाजे हुए स्वर्ण जड़ित

 राममंदिर के भूतल में लगेंगे स्वर्ण जड़ित दरवाजा ,दरवाजा 12 फीट ऊंचा व आठ फीट चौड़े होंगे, 15 जनवरी तक 13 दरवाजे और लगाए जाएंगे, दरवाजों को राम जन्मभूमि परिसर में कड़ी सुरक्षा में, स्वर्ण जड़ित दरवाजे लगाने का काम मंगलवार से शुरू, इन दरवाजों को परिसर में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है, एक स्वर्ण जड़ित दरवाजा गर्भगृह में भी लगेगा ,दरवाजे में भगवान विष्णु की शयन मुद्रा उकेरी गई ,मंदिर के 46 में से 42 दरवाजों पर लगेगी सोने की परत, सीढि़यों के पास 4 दरवाजों पर नहीं होगी सोने की परत, इन दरवाजों को सागौन की लकड़ी से बनाया गया है, हैदराबाद के कारीगरों ने इस पर नक्काशी का काम किया, तांबे की परत के ऊपर सोने की परत चढ़ाई जा रही है, समिति ने स्वर्ण जड़ित दरवाजों की फोटो भी जारी की